Congress President Election: शशि थरूर का पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलने का दावा, बोले

Congress President Election: शशि थरूर का पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलने का दावा, बोले

कांग्रेस (Congress) नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) के लिए उनके पास पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ताओं का पूर्ण समर्थन हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की उम्मीदवारी को लेकर असमंजस के बीच शशि थरूर ने पलक्कड़ के पट्टामबी (Pattambi of Palakkad) में ‘भारत जोड़ो यात्रा' के चलते राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से भी मुलाकात की.

शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी को लेकर पूछे जाने पर रिपोटर्स से कहा, “जब मैं नामांकन पत्र दाखिल करूंगा तब आप पता चलेगा की मुझे कितना समर्थन मिला है. अगर मुझे अधिक से अधिक राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलता है तो मैं चुनाव मैदान में रहूंगा. देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक लोगों ने मुझसे चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है.”

शशि थरूर ने कहा कि, वह चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, लेकिन 30 सितंबर को नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख के बाद ही सब कुछ स्पष्ट होगा.

कांग्रेस की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुशार चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 1 अक्टूबर है, जबकि नामांकन को वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है. और मतदान 17 अक्टूबर को होगा. मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी। उसी दिन परिणाम भी घोषित किया जाएगा. चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 9 हज़ार से अधिक प्रतिनिधि मतदान करेंगे.

मोहम्मद अनवार खान